मुख्यपृष्ठनए समाचारबकरीद पर माहौल बिगाड़ने की साजिश ... सोलापुर में ‘लव पाकिस्तान’ का गुब्बारा 

बकरीद पर माहौल बिगाड़ने की साजिश … सोलापुर में ‘लव पाकिस्तान’ का गुब्बारा 

• दुकानदार सहित तीन गिरफ्तार
सामना संवाददाता / सोलापुर 
महाराष्ट्र के सोलापुर में ‘लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा बेचने से हडकंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। इन दो लोगों में एक वो दुकानदार भी है जिसने गुब्बारे वाले को ये आपत्तिजनक गुब्बारे बेचे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय, शिवाजी बागवान और तनवीर बागवान है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के गुब्बारे बेचने के पीछे माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है, ऐसा जानबूझ किया गया है ताकि समाज में विद्वेष पैâलाया जा सके। लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि बकरीद के दिन ही ऐसा क्यों किया गया? लोगों ने कहा कि कुछ लोग शहर को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस उपायुक्त विजय कबाड़े ने भी कहा कि यह घटना हॉटगी रोड पर शाह आलमगीर ईदगाह के बाहर हुई, जहां लोग ईद-उल-अदहा के जश्न के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा १५३-ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी झंडे और गुब्बारे जैसी छोटी-छोटी चीजें बेचकर गुजारा करते हैं और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें भड़काऊ संदेश वाले ये गुब्बारे किसने मुहैया कराए थे?

अन्य समाचार