मुख्यपृष्ठनए समाचार54 अफसरों के लिए अबूझ पहेली बने कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने के...

54 अफसरों के लिए अबूझ पहेली बने कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने के साजिशकर्ता, एनआईए के राडार पर आजमगढ़ !

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

कानपुर में आठ सितंबर की रात कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश के पीछे कौन हैं इसका सुराग न तो पुलिस लगा सकी है न ही जांच एजेंसियां। 32 पुलिस अफसर और जांच एजेंसियों के 22 अफसर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं। 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इस बीच एनआईए की एक टीम संदिग्धों की तलाश में आजमगढ़ रवाना हो गई है। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाया गया है। घटनास्थल से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी घरों का सत्यापन किया जा रहा है। चार किमी तक तो हो भी चुका है मगर कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पहले पांच किमी का टारगेट था। आसपास के गांवों से पुलिस अब तक 70 से ज्यादा लोगों को उठा चुकी है। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ा जा रहा है। 25 संदिग्धों से अभी भी पूछताछ चल रही है। इनमें से कई हिस्ट्रीशीटर भी हैं। जिस हिस्ट्रीशीटर को संदिग्ध माना जा रहा था उसका वीडियो गुरुवार रात वायरल हो गया। उसमें हिस्ट्रीशीटर खुद को निर्दाेष बता रहा है। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर कह रहा है कि वह लोधनपुरवा गांव में लाइटें लगा रहा था। देर रात तक चक्की चलाई। सुबह चालक को लेने नानामऊ से गंगा पार चला गया था। गंगा पार से पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की फोन भी चेक किया। लेकिन कुछ निकला नहीं। जब पुलिस बुलाएगी तो फिर जाऊंगा।

एटीएस और पुलिस की जांच शुरू
कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में अब जांच की आंच घुमंतुओं के डेरों तक पहुंच चुकी है। जांच एजेंसियों को शक है कुछ सेल्फ रेडीक्लाइज (आतंकवाद के वीडियो देखकर स्वप्रेरित) लोगों ने वहां पर शरण ली थी। शिवराजपुर के एक गांव को एजेंसियों ने टारगेट किया है। इस गांव में घुमंतू जाति के लोगों की संख्या अधिक है। खुफिया एजेंसियों ने 7-8 संदिग्धों को उठा पूछताछ शुरू की है। कुछ पुख्ता तथ्य सामने आ सकते हैं। मोबाइल टावर डाटा डम्प होने के बाद बाहरी नम्बरों की संख्या बढ़ गई है। 45 से अब संख्या 62 तक पहुंच गई है। एजेंसियों को इन्हीं बाहरी नंबरों में से कुछ नंबर शिवराजपुर के गांव में एक्टिव मिले थे। यह 8 सितंबर की रात कालिंदी एक्सप्रेस में हुई घटना से पहले उस गांव में एक्टिव मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर एनआईए टीम के सदस्य नेवादा टॉल प्लाजा पहुंचे और वहां सीसीटीवी फुटेज चेक किए। वहीं से टीम आजमगढ़ के लिए रवाना हो गई। सूत्रों के मुताबिक वहां पर भी कुछ संदिग्धों के होने की जानकारी मिली है। यह वे लोग हैं जिनका नाम पूर्व में भी ट्रेन में हुईं घटनाओं में शामिल रहा है। एनआईए की एक टीम कानपुर में रहकर इंटेलीजेंस इनपुट इकट्ठा कर रही है। रेलवे पटरियों के पास गांव में सख्ती बढ़ाईकालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश की घटना के बाद से रेलवे अलर्ट हो गया है। लगातार पटरियों और पर चेकिंग की जा रही है। फिलहाल पटरियों के पास के गांव में पुलिस और आरपीएफ की टीम ने सख्ती बढ़ा दी है। ग्रामीण सुबह-शाम रेलवे पटरियों के पास अपने जानवर लाकर चरवाते थे और पटरियों के पास बैठते थे। पुलिस पटरियों के आसपास बैठने वाले लोगों से सख्ती से पेश आ रही है। शाम होते सन्नाटा छाने लगता है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर यह किया जा रहा है।”

अन्य समाचार