मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमेट्रो 2 बी डीएन नगर से मंडाला मेट्रो परियोजना की निर्माण लागत...

मेट्रो 2 बी डीएन नगर से मंडाला मेट्रो परियोजना की निर्माण लागत में 248 करोड़ रुपए की वृद्धि

-अनुमानित निर्माण लागत 30,56,82,13,795

-वृद्धिशील व्यय 2,48,01,10,027

-जुर्माना राशि 1,92,49,471

सामना संवाददाता / मुंबई

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा ने जानकारी दी है कि मेट्रो 2 बी डीएन नगर से मंडाला तक की निर्माण लागत 248 करोड़ रुपए बढ़ गई है और अब लागत 3304.83 करोड़ रुपए हो गई है। प्रोजेक्ट को चार हिस्सों में बांटा गया है और देरी के लिए तीनों ठेकेदारों पर 1.92 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा से विभिन्न जानकारी मांगी थी। मेट्रो परियोजना कार्यान्वयन शाखा ने अनिल गलगली को विस्तार से जानकारी दी।
◆ डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल
डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल पैकेज सी 101 के तहत डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल का काम जे. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा 28 मई, 2021 को चालू किया गया था और पूरा होने की तारीख 27 नवंबर, 2023 थी। अब इसे और बढ़ा दिया गया है और वो तारीख है 30 जून 2025 है। इस कार्य की अनुमानित लागत 1307.88 करोड़ थी, जो 55.54 करोड़ बढ़ गयी है। जे. कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड काम में देरी के चलते उन पर 1.36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
◆ बीकेसी एमटीएनएल से चेंबूर डायमंड गार्डन
बीकेसी एमटीएनएल से चेंबूर डायमंड गार्डन पैकेज सी 102 का काम एनसीसी लिमिटेड द्वारा 2 मई, 2022 को चालू किया गया है और पूरा होने की तारीख 1 मई, 2025 है। अब तक डेडलाइन नहीं बढ़ाई गई है। इस कार्य की अनुमानित लागत 759.67 करोड़ है। एनसीसी लिमिटेड काम में देरी के चलते उन पर 14.99 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
◆ चेंबूर डायमंड गार्डन से मंडाला
चेंबूर डायमंड गार्डन से मंडाला पैकेज CA7 का काम एनसीसी लिमिटेड ने 17 जनवरी, 2019 को चालू किया और पूरा होने की तारीख 16 जुलाई, 2021 है। वर्तमान विस्तारित डेडलाइन 30 जून 2025 है। इस कार्य की अनुमानित लागत 458.93 करोड़ है, जिसमें वृद्धिशील लागत 122.77 करोड़ है। एनसीसी लिमिटेड को काम में देरी के चलते 29.58 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
◆ मंडाला कारशेड
मंडाला कारशेड पैकेज सीए 14 के तहत अहलूवालिया इंडिया लिमिटेड को 17 जनवरी 2019 को कार्य सौंपा गया था और पूरा होने की तारीख 16 जुलाई 2021 थी। अब इसे और बढ़ा दिया गया है और वो तारीख है 30 जून 2025 है। इस कार्य की अनुमानित लागत 530.32 करोड़ रुपए थी, जिसमें 69.68 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। अहलूवालिया इंडिया लिमिटेड को काम में देरी के चलते 10.97 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अनिल गलगली के मुताबिक, सही प्लानिंग के अभाव में काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है और उल्टे लागत बढ़ जाती है। भविष्य में आसान और तेज यात्रियों के लिए सरकार को इस पर नियंत्रण रखना जरूरी है।

अन्य समाचार