मुख्यपृष्ठखबरेंहाई टेंशन तार के संपर्क में आया कंटेनर! ...दो युवक जिंदा जले

हाई टेंशन तार के संपर्क में आया कंटेनर! …दो युवक जिंदा जले

उमेश गुप्ता /वाराणसी। वाराणसी के रामनगर से सटे चंदौली के कटरिया में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें मोटर सायकिल सवार दो युवक जिंदा जलकर खाक हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के कटरिया-रामनगर मार्ग पर हाईटेंशन तार से संपर्क में आने के कारण कंटेनर ट्रक में आग लग गई। चालक ने चलते कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई। इसी बीच कटरिया गांव के दो लोग युवक बुलेट बाइक से गुजर रहे थे। करंट के कारण दौरान कंटेनर से चिपक गए। बाइक सवार दोनों युवक जिंदा जल कर खाक हो गए।

यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। लोग तमाशबीन बने रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शवों को कब्जे में लिया। कंटेनर का आधा से ज्यादा हिस्सा जल गया। मृतकों की शिनाख्त सुनील यादव (20) और सतावनु यादव (17) के तौर पर हुई है। दोनों बुलेट बाइक पर एल्युमिनियम का दरवाजा लेकर घर जा रहे थे। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना देकर उपकेंद्र से संचालित बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब जाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
घटना स्थल पर एएसपी सुखराम भारती, सीओ अनिरुद्ध सिंह, थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय और अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय मौजूद रहे।

अन्य समाचार