मुख्यपृष्ठनए समाचारठेकेदार के पेमेंट नहीं दिए नायर अस्पताल की मशीनें बंद! ...प्रशासन को...

ठेकेदार के पेमेंट नहीं दिए नायर अस्पताल की मशीनें बंद! …प्रशासन को मरीजों की सुध नहीं …मुंबईकरों में फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा

सामना संवाददाता / मुंबई
नायर अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग का एक हिस्सा एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इससे बाईपास जैसी सर्जरी नहीं हो पाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्जरी विभाग के लिए आवश्यक उपकरणों का बकाया न किए जाने से संबंधित ठेकेदार कंपनी ने उपकरणों की आपूर्ति रोक दी है। इस तरह से प्रशासन को मरीजों की परवाह नहीं होने पर मुंबईकरों में गुस्सा है।
मुंबई मनपा के १,८०० बेड वाले नायर अस्पताल के ओपीडी में हर दिन करीब साढ़े तीन से चार हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें कार्डियक सर्जरी विभाग में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से कुछ रोगियों को सर्जरी की आवश्यकता होती है। कार्डियक सर्जरी चिकित्सा के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण उपकरण नायर अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन अस्पताल में इन उपकरणों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार का बकाया पिछले कुछ दिनों से लंबित है। बकाया न मिलने पर ठेकेदार ने एक सप्ताह पहले अचानक उपकरणों की सप्लाई बंद कर दी इसलिए अस्पताल में होने वाली सर्जरी में से बाईपास सर्जरी को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। अचानक लिए गए इस पैâसले से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें सर्जरी के लिए निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है। नायर अस्पताल के सीवीटीएस विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उपकरणों की आपूर्ति बंद करने के कारण सर्जरी रोकनी पड़ी है।
बाहर से खरीदनी पड़ रही ये दवाएं
फिलहाल, नायर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है, लेकिन दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। वैâल्शियम की दवाएं, सिरिंज, सुई, सलाइन, दस्ताने, दर्द निवारक दवाएं आदि बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। साथ ही अस्पताल में एमआरआई सिस्टम भी पिछले कई महीनों से बंद है इसलिए मरीजों को निजी केंद्रों पर यह जांच करानी पड़ती है। मरीजों व उनके परिजनों ने बताया कि इससे उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

सर्जरी जल्द शुरू होने की उम्मीद
नायर अस्पताल के डीन डॉ. शैलेश मोहिते ने कहा है कि पूरा सर्जिकल विभाग बंद नहीं किया गया है, सिर्फ बाईपास सर्जरी बंद की गई है। बकाया का भुगतान करने की जिम्मेदारी लेखा विभाग की है। हालांकि, चुनाव कार्य के कारण भुगतान निकासी में देरी हुई है, लेकिन अब सभी भुगतान मंजूर कर बैंक को भेज दिए गए हैं। बैंक से भुगतान की राशि अभी तक ठेकेदार के खाते में नहीं आई है। इस संबंध में बैंक को ठेकेदार को भुगतान राशि तत्काल हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। इसलिए, जल्द ही ठेकेदार को उसकी बकाया राशि मिल जाएगी। साथ ही जल्द ही सर्जरी थिएटर में सुविधाएं सुचारू हो जाएंगी। यह जानकारी नायर अस्पताल के संस्थापक डॉ. शैलेश मोहिते द्वारा दी गई।

अन्य समाचार