सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सहूलियत के अनुसार, सियासी लाभ के लिए मुद्दों का इस्तेमाल करने के प्रयास के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू को मुंह की खानी पड़ी है। रिटायर्ड जज जस्टिस आरएस सोढी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ‘मेरे कंधे पर बंदूक रखकर न चलाएं। बता दें कि जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। अब इसी टकराव पर रिटायर्ड जज जस्टिस आरएस सोढी ने एक साक्षात्कार के दौरान खुलकर बात की। जस्टिस सोढी ने कहा कि इस मामले पर बात करने के लिए मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं और इसलिए मेरे कंधे पर रखकर बंदूक न चलाई जाए। इस मामले का बैठकर हल निकालें।