मुख्यपृष्ठसमाचारयूपी में बुल्डोजर की धौंस को धता बताकर हो रहा धर्मांतरण!

यूपी में बुल्डोजर की धौंस को धता बताकर हो रहा धर्मांतरण!

  • दूसरे राज्यों से पैसा लाकर मेरठ में भी हुआ धर्मांतरण, एक गिरफ्तार!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर की धौंस को धता बता कर धर्मांतरण का धंधा फल-फूल रहा है। ताजा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा का है, जहां पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी कंवरपाल को दिल्ली के अस्पताल से दबोच। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही आईबी और एलआईयू के अधिकारी भी थाने पर आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं। पुलिस को पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। धर्मांतरण के लिए पैसा दूसरे राज्यों से आता है।
बता दे कि धर्मांतरण का सारा खेल दिल्ली से चल रहा था। वहीं से एक संस्था के संचालक द्वारा धर्मांतरण के लिए फंडिंग का पैसा आता था। पुलिस दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सहित अन्य शहरों में फंडिंग के मुख्य आरोपी का नेटवर्क खंगाल रही है। खुफिया एजेंसियों के सामने यह पता करना बड़ी चुनौती बन गया है कि दिल्ली से पैसा लेकर किन-किन राज्यों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। रविवार को हुए हंगामे के बाद इस मामले में पुलिस हरकत में आई। एक आरोपी जैकब को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने जैकब, उसके पिता कंवरपाल और फंडिंग कराने वाले मुख्य आरोपी फास्टर जॉनसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गरीब कन्याओं की शादी के नाम पर फंडिंग के लिए पैसा आता था। कंवरपाल ने गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन किया था।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की पालम विहार कॉलोनी में कंवरपाल अपने बेटे जैकब, बेटी मैगी और पत्नी के साथ रहता है। आरोप है कि कंवरपाल और उसका बेटा जैकब पिछले दो साल से लोगों का धर्मांतरण करा रहे थे। रविवार को हिंदू राष्ट्र सेना के मंडल अध्यक्ष विवेक आत्रे शर्मा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मकान पर पहुंचे थे। मकान में ५० से अधिक लोग प्रार्थना कर रहे थे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी जैकब को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक, जैकब ने बताया कि वह पिछले दो साल से अपने पिता के साथ मिलकर धर्मांतरण करा रहा है। रविवार को वह प्रार्थना कराता है। साथ ही प्रार्थना करने आए लोगों से अन्य लोगों को जोड़ने के लिए कहता है। यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने अपनी ओर से कंवरपाल, जैकब और फास्टर जॉनसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि मुख्य आरोपी जॉनसन फास्टर धर्मांतरण के लिए फंडिंग करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी कंवरपाल की मुलाकात गाजियाबाद में ही जॉनसन फास्टर से हुई थी। यहां उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। मुख्य आरोपी जॉनसन फास्टर दिल्ली में काफी समय से द पैंसी कौशल ऑफ गॉड के नाम से एक संस्था चलाता है। वह दिल्ली से बैठकर आसपास के कई राज्यों में धर्मांतरण के नाम पर लोगों को बहलाने फुसलाने का काम करता है। कंवरपाल को भी वह फंडिंग के नाम पर हर महीने पैसे भेजता था। धर्मांतरण के लिये लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते थे। पुलिस पकड़े गए युवक जैकब से गहनता से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने कंवरपाल को भी दिल्ली के एक अस्पताल से हिरासत में ले लिया है।

अन्य समाचार