फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में महिला खिलाड़ी की भूमिका निभानेवाली विद्या मालवदे द्वारा इंटरनेशनल योग डे पर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही वो तेजी से वायरल हो गर्इं। उनकी तस्वीरों को देख जहां तमाम लोग ४९ की उम्र में उनकी फिटनेस के कायल हो रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। तस्वीरों में विद्या मालवदे काफी मुश्किल योगासन करती दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके योग ट्रेनर उनकी मदद कर रहे हैं। विद्या मानती हैं कि योग के ढेर सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं, लेकिन कोई भी बदलाव रातों-रात नहीं होता। इसके लिए हर इंसान को रोजाना योग को अपने रुटीन का हिस्सा बनाना होगा।