इन दिनों आलिया भट्ट कुछ ज्यादा ही ट्रोल हो रही हैं। अपनी बेटी राहा के साथ मदर्स डे मनाने के बाद आलिया एक ग्लोबल लक्जरी ब्रांड के लेटेस्ट कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए सिओल रवाना हुर्इं। सिओल के लिए रवाना होते हुए उन्होंने जो लुक कैरी किया उसे फैंस ने दीपिका की नकल बता दिया। ऐसे में सभी उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि आलिया, कॉपी आखिर कब तक…?