यह तो सभी जानते हैं कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली को चीयर करने के लिए अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई क्यूट से क्लिप्स आते रहते हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। लेकिन लगता है अब उन्हीं की तरह तारीफें बटोरने के चक्कर में उनकी नकल की जाने लगी है। यह नकल और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की बेगम सना जावेद कर रही हैं। दरअसल, इन समय शोएब इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स २०२४ में खेल रहे हैं। उनकी पत्नी भी उनके साथ उन्हें चियर करने के लिए उनके साथ गई हैं, लेकिन इन सबके बीच वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। ट्रोलर्स का मानना है कि सना जावेद ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अनुष्का शर्मा की नकल की है। बता दें कि रविवार को खेले गए भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच में पाकिस्तान चैंपिंयस की टीम ने बाजी मारी थी। सना की इस मैच से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि सना जावेद अपने पति शोएब को चीयर कर रही हैं और उनके दमदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं। अब इस पर ट्रोलर्स का कहना है कि वह अनुष्का शर्मा के तरीके की नकल कर रही हैं। जिस तरह से वह विराट कोहली को चीयर करती हैं।