- सर्दी, बुखार, खांसी को न करें नजरअंदाज
- अन्यथा यह बिगाड़ सकता है आपका अंदाज
सामना संवाददाता / मुंबई
कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोरोना का संक्रमण हो रहा है। यह चौंकाने वाला खुलासा मनपा के किए गए सर्वे से हुआ है। सर्वे में जानकारी सामने आई है कि वर्तमान में मिल रहे कोरोना संक्रमितों में से ९० प्रतिशत से अधिक रोगियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन ने मुंबईवासियों से जल्द से जल्द ‘प्रिकॉशन’ डोज लेने और कोरोना सावधानियों के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। साथ ही प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सर्दी, बुखार, खांसी को नजरअंदाज न करें अन्यथा यह आपके अंदाज को बिगाड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि मार्च २०२० में कोरोना ने मुंबई में दस्तक दी थी। इसके लगभग एक साल बाद १६ जनवरी २०२१ को मुंबई में कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ। इसमें ९० लाख पात्र लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दिए जाने के बाद जनवरी २०२२ से ‘प्रिकॉशन’ डोज लगानी शुरू की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन’ डोज जरूरी है। इसलिए मनपा द्वारा इस अभियान को बड़े पैमाने पर लागू किया गया। इसमें पहले ली गई दोनों खुराकों से मरीजों की संख्या पूरी तरह से नियंत्रण में रही और कोरोना वायरस के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ गई।
प्रतिदिन दस हजार टेस्ट की तैयारी
अतिरिक्त आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मुंबई में १,५०० और छुट्टियों में ७०० तक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इसमें से करीब १५० से १७५ मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा ने प्रतिदिन १० हजार टेस्ट करने की तैयारी की है।
जांच घटी, मरीज घटे
मुंबई में बीते २४ घंटों में ६०३ लोगों की हुई कोरोना जांच में ७५ मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें से १७ संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि १३ ऑक्सीजन पर रखे गए हैं। वहीं इस अवधि में ६६ लोग कोरोना से ठीक हुए हैं इसलिए सक्रिय मरीजों की संख्या १,०७९ हो गई है।
एयरपोर्ट पर मिले ९ संक्रमित
कुछ देशों में तेजी से फिर से फैल रहा कोरोना के कारण मुंबई, पुणे और नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आनेवाले यात्रियों की जांच की जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार संदिग्धों का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें अब तक कुल ५२ कोरोना मरीज मिल चुके हैं। पिछले चार दिनों में ९ नए कोरोना मरीज मिले हैं। एयरपोर्ट पर मिले संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे एनआईवी और मनपा के कस्तूरबा अस्पताल में भेजे गए हैं, ताकि संबंधित मरीजों के वैरिएंट की जांच की जा सके।