– डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी!
सामना संवाददाता / मुंबई
कोरोना ने फिर से अपना सिर उठाया है, ऐसे में इसने दुनिया की चिंता दोबारा बढ़ा दी है। अमेरिका से लेकर कोरिया तक दुनिया के कई हिस्सों में कोविड के मामले सामने आने लगे हैं। यह चौंकानेवाली जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट से सामने आई है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुमान के मुताबिक, अमेरिका के २५ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी अस्पतालों में ४,००० से अधिक कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है। दक्षिण कोरिया में भी कोरोना के इतने ही मामले सामने आए हैं। २४ जून से २१ जुलाई तक ८५ देशों में हर हफ्ते करीब १७ हजार ३५८ कोरोना टेस्ट किए गए।
भारत में स्थिति
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्थान में जून से जुलाई तक कोरोना के ९०८ मामले सामने आए। इसमें दो की मौत हो गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि हिंदुस्थान की स्थिति अन्य देशों जितनी गंभीर नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना दोबारा आ रहा है, इसने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के ११ फीसदी मामले बढ़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस वायरस से दुनिया में करीब २६ फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।