- आज २८ फीसदी मरीज बढ़े
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना के एक्टिव केस १८ हजार की संख्या पार कर चुके हैं।
हर दिन कारोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दर्ज किए गए कोरोना के नए मामले शनिवार (१ अप्रैल) के मुकाबले २८ फीसदी ज्यादा हैं। देश में २४ घंटे के भीतर कोरोना के ३,८२४ नए मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यह संख्या तकरीबन २ हजार के आस-पास थी। आज दर्ज किए गए केसों के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर १८,३८९ हो गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर ४.४७ करोड़ (४,४७,२२,६०५) हो गई है। सुबह ८ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पांच मौतों के साथ मरनेवालों की संख्या बढ़कर ५,३०,८८१ हो गई। २४ घंटे के अंतराल में दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली और एक की केरल द्वारा पुष्टि की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में एक्टिव केस कुल मामलों का ०.०४ फीसद है।