मुख्यपृष्ठनए समाचारभ्रष्टाचार :  कोर्ट की फटकार के बाद योगी सरकार ने यमुना अथॉरिटी...

भ्रष्टाचार :  कोर्ट की फटकार के बाद योगी सरकार ने यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन को हटा कर वेटिंग में डाला!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

नोएडा की यमुना अथॉरिटी में घोटालेबाजी को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और चेयरमैन पर कार्रवाई का आदेश दिया और कहा कि सरकार कार्रवाई करे, अन्यथा हम सीबीआई जांच के आदेश देंगे। सोमवार को दोबारा सुनवाई होगी, तब तक आदेश का पालन नहीं हुआ तो सीबीआई जांच के आदेश हो सकते हैं। कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने शनिवार शाम को यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
अनिल कुमार सागर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी मनमर्जी से आधार बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को रद्द किया, जिसमें सहूलियत दिखी उसको मंजूरी दी। पर्सनल एफिडेविट के माध्यम से हाई कोर्ट ने यमुना ऑथरिटी की घोटालेबाजी पकड़ी। प्रमुख सचिव ने एक जैसे तीन मामलों में अलग-अलग तरह के आदेश दिए थे। किसी को रद्द किया तो किसी को मंजूरी दी। जस्टिस पंकज भाटिया ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर सरकार कार्रवाई करे, अन्यथा सोमवार को सीबीआई जांच के आदेश होंगे।
यूपी के इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट विभाग में नोएडा की तीनों आथिरिटी की सुनवाई होती है। इसी सुनवाई में शासन स्तर पर बिल्डर्स के साथ डीलिंग होती है। हाई कोर्ट ने इस घपलेबाजी को फाइल में पकड़ लिया है। अब सोमवार को जस्टिस पंकज भाटिया की कोर्ट में इस लैंड स्कैंडल की दोबारा सुनवाई होगी।

अन्य समाचार