सामना संवाददाता / मुंबई
राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात को तलाठी भर्ती में भ्रष्टाचार साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह भ्रष्टाचार साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अगर थोरात भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। विखे पाटील की चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि तलाठी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की एक गोपनीय रिपोर्ट कलेक्टर द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस वर्ष फरवरी में भेजी गई है। थोरात ने कहा कि जनता और छात्रों को बताएं कि आपने इस पर क्या कार्रवाई की है।
गौरतलब हो कि एनसीपी विधायक रोहित पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने तलाठी भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राधाकृष्ण विखे पाटील ने पवार और थोरात की आलोचना की थी। विखे की इस आलोचना पर थोरात ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, लेकिन सच छुपाने से भी नहीं बदलेगा। तलाठी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की एक गोपनीय रिपोर्ट कलेक्टर द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस वर्ष फरवरी में भेजी गई है।