मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला! ...पहली बारिश में बह...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला! …पहली बारिश में बह गई आठ करोड़ की सड़क

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डहाणू में बनी आठ करोड़ की सड़क पहली बारिश में बह जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह सड़क मुंबई-अमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानिवरी, गंजाड, आवढाणी के माध्यम से डहाणू – जव्हार को जोड़ती है। पहली बारिश में ही चारोटी इलाके में भीषण जाम लग गया है। ऐसे में घंटों लटके रहने से यात्रियों व नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भ्रष्टाचार के कारण सड़क टूट गयी है।
धानिवरी, गंजाड, आवढाणी के माध्यम से डहाणू जव्हार को जोड़ने वाली सड़क दयनीय स्थिति में थी और बड़े-बड़े गड्ढे थे। चूंकि यह सड़क दूरदराज के इलाकों के नागरिकों के लिए दहाणू जाने के लिए सुविधाजनक है, इसलिए पिछले कई वर्षों से मांग की जा रही है कि इसका नए सिरे से निर्माण किया जाना चाहिए। अंतत: आठ किलोमीटर की इस सड़क का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नव निर्माण किया गया। इस सड़क के लिए ८ करोड़ २५ लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। करोड़ों रुपए खर्च कर धानिवरी, गंजाड़ सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन ठेकेदार ने पुरानी सुरक्षा दीवार के ऊपर नई दीवार बनाकर इस सड़क का निर्माण कर दिया। इससे पुरानी सुरक्षा दीवार ढह गई और यह सड़क ध्वस्त हो गई। लोगों ने अधिकारियों और ठेकेदार को बताया था कि यह घटिया काम है। लेकिन उनकी राय को नजरअंदाज कर दिया गया। इसकी तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि नागरिकों को असुविधा न हो।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क कुछ जगहों पर जर्जर है, जिसे ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराया जाएगा। इस सड़क का कार्य शीघ्र कराया जाएगा ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
– प्रकाश चोपड़े, इंजीनियर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पालघर

अन्य समाचार