मुख्यपृष्ठखेलनहीं पार कर पाए डबल डिजिट

नहीं पार कर पाए डबल डिजिट

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा के लिए दोनों ही पारियों में डबल डिजिट को पार कर पाना मुश्किल हो गया। पहली पारी में रोहित जहां सिर्फ ६ रन ही बना पाए, वहीं दूसरी पारी में तस्कीन अहमद की उछाल लेती हुई गेंद पर रोहित अपना संतुलन नहीं बना पाए और ७ गेंदों में ५ रन बनाकर स्लिप में जाकिर हसन को वैâच थमाकर पैवेलियन लौट गए। इसी के साथ पिछले १६ सालों में रोहित घरेलू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट होनेवाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। बता दें कि २०१५ के बाद यह पहला मौका है जब रोहित घरेलू टेस्ट की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए। वहीं यह उनके करियर में चौथा मौका है जब दोनों पारियों में वो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इससे पहले साल २०२३ में वह साउथ अप्रâीका में ही एक टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे।

अन्य समाचार