मुख्यपृष्ठखेलनहीं कर पाया रन आउट!

नहीं कर पाया रन आउट!

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट के चौथे दिन चल रहे मैच के दौरान उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब आधी क्रीज पर खड़े विराट कोहली को बांग्लादेशी टीम रन आउट नहीं कर पाई। कोहली ने तो सारी उम्मीद ही छोड़ दी थीं, लेकिन खालिद अहमद का थ्रो इतना खराब था कि वो स्टंप्स को निशाना नहीं लगा पाए। हालांकि, स्टार बल्लेबाज इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और ३५ गेंद में ४७ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। १८.१ ओवर में ऑफ स्टंप की ओर फेंकी गई स्लोअर गेंद पर विराट कोहली ने ड्राइव लगाया, लेकिन तेज गेंदबाज खालिद अहमद की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी है और ऑफ साइड की ओर लुढ़क गई। कोहली तेजी से रन दौड़ना चाहते थे, लेकिन पहले हां कहने के बाद ऋषभ पंत ने उन्हें वापस भेज दिया। इसी बीच गेंद खालिद अहमद के पास पहुंच गई और कोहली ने वापस लौटने की कोशिश भी नहीं की। खालिद के पास पूरा समय था। वे दौड़कर विराट को रन आउट कर सकते थे, लेकिन हड़बड़ी में चूक गए और कोहली जैसा बड़ा विकेट उन्होंने अपनी गलती से गंवा दिया। हालांकि, बाद में ऋषभ पंत ने विराट के गले लगकर उनसे माफी मांगी।

अन्य समाचार