मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशबनम शेख को देश का पहला प्रतिभा जननी पुरस्कार

शबनम शेख को देश का पहला प्रतिभा जननी पुरस्कार

कल्याण- ‘मां दिवस’ के अवसर पर देश का पहला प्रतिभा जननी पुरस्कार कल्याण की शबनम सलाम शेख को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार यंगस्टर यूथ फाउंडेशन और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से कल्याण सन्मान महोत्सव में प्रदान किया गया।
शबनम सलाम शेख ने जन्म से दिमागी तौर पर कमजोर अपनी बेटी सानिया शेख को डॉक्टरों की सलाह पर तैराकी का प्रशिक्षण दिलाकर आगे बढ़ाया। आज मात्र सोलह वर्ष की उम्र में सानिया ने कई स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक हासिल किए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ‘अपंग विकास महासंघ’ के अध्यक्ष अशोक भोईर, समाजसेवक जमशेद खान, अनुबंध संस्था के विशाल जाधव, सदाशिव चव्हाण, सुलेखनकार अनिल गोवलकर, तलवारबाजी में ‘शिव छत्रपति पुरस्कार’ विजेता स्नेहल पवार, कुश्ती चैंपियन चैनु लोखंडे, तैराकी में अपना नाम रोशन करनेवाली अल्पा अविनाश जगताप, आर्य अविनाश जगताप, गूंगे-बहरों की क्रिकेट स्पर्धा में नाम कमानेवाले अमन खेमनानी, धावक मोहम्मद शेख और शिवसेना के पूर्व नगरसेवक काका हरदास को भी सम्मानित किया गया। इस ‘सम्मान महोत्सव’ में शिवसेना के अल्ताफ भाई शेख, शिवसेना जिलाप्रमुख विजय सालवी, शिवसेना शहरप्रमुख सचिन बासरे, शिवसेना विधानसभा संगठक रवि कपोते, महिला जिला संगठक विजयाताई पोटे, पूर्व स्थाई समिति सभापति बाल हरदास और शिवसेना विभागप्रमुख अरुण बागवे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यंगस्टर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश चंद्रकांत भोईर ने कहा कि हम प्रतिभा को जन्म देने वाली मां का हर साल सम्मान करने का निर्णय लिया।

अन्य समाचार