मुख्यपृष्ठखेलस्मृति का हौसला 

स्मृति का हौसला 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के साथ २०२४ डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद, कप्तान स्मृति मंधाना ने खुलासा किया कि नॉकआउट में पहुंचना बहुत सारे विचारों और कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैच के बाद स्मृति ने कहा, `आप जानते हैं, उनके बीच केवल यही बातचीत हुई थी कि यह आपकी टीम है, इसे आप जैसा चाहें वैसा बनाएं। वास्तव में अभी तक संतोषजनक अभियान रहा, लेकिन हमारे सामने बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए। हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और फिर थोड़ी गिरावट आई। लेकिन डब्ल्यूपीएल और टी २० क्रिकेट ऐसा ही है। आपके पास अच्छे दिन और बुरे दिन दोनों होंगे।’

अन्य समाचार