मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाजहरखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसें

जहरखुरानी गिरोह पर शिकंजा कसें

मैं `दोपहर का सामना’ के माध्यम से मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का ध्यान शहर में हो रही जहरखुरानी की घटनाओं की तरफ आकर्षित कराना चाहता हूं। महोदय, मीरा-भायंदर शहर में अचानक नशीला पदार्थ खिलाकर ऑटोरिक्शा ड्राइवरों को लूटने की घटना होने लगी है। पिछले १० दिनों के अंदर तीन ऑटोरिक्शा चालकों को किसी-न-किसी बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिए जाने की खबरें आई हैं, जो बहुत ही गंभीर हैं। अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण में शीघ्र ध्यान देकर जहरखुरानी करनेवाले गिरोह पर शिकंजा कसने का प्रयास करें, जिससे गरीब रिक्शा चालकों को इस गिरोह से मुक्ति मिल सके।
-राज यादव, स्थानीय नागरिक

अन्य समाचार