मुख्यपृष्ठनए समाचारटैक्सी चालकों की मनमानी पर शिकंजा! ... २८३ के खिलाफ आरटीओ ने...

टैक्सी चालकों की मनमानी पर शिकंजा! … २८३ के खिलाफ आरटीओ ने की कार्रवाई

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो सवारी बैठाने से इनकार कर देते हैं। आरटीओ की तरफ से ऐसे कुल २८३ टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि आरटीओ के हेल्पलाइन नंबर पर लगातार मनमानी करनेवाले टैक्सी चालकों के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इन टैक्सी चालकों पर कुल ९ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि कई टैक्सी ड्राइवर ऐसे हैं, जो कम दूरी की सवारी वाले यात्रियों को ले जाने से मना कर देते हैं। ऐसे में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंद यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर बारिश के समय। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष उड़न दस्ते का गठन किया है। इस दस्ते में एक अधिकारी और एक सिपाही शामिल होते हैं, जो सीधे हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करते हैं। शिकायतों में मुख्य रूप से नजदीक का भाड़ा न लेना, जरूरत से ज्यादा भाड़ा वसूलना, महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार और यात्री के सामान को लौटाने से इनकार करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। मुंबई जैसे शहर में अनुमानत: ३०,००० से ३५,००० टैक्सियां चलती हैं। ऐसे में आने वाले समय में स्क्वॉड की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि मनमानी करने वाले टैक्सी चालकों पर और कड़ी नकेल कसी जा सके।

अन्य समाचार