सामना संवाददाता / मुंबई
10 करोड़ की लागत से बनी क़ुर्ला स्थित काजूपाड़ा सड़क में दरारें आने से नागरिकों ने आक्रोश जताया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कुर्ला एल वॉर्ड में काजूपाड़ा रोड पर दरारों को लेकर मनपा प्रशासन से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और दंडात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर को भेजे गए एक पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने उल्लेख किया कि कुर्ला एल वॉर्ड में काज़ुपाड़ा रोड पर सीमेंट कंक्रीटिंग का काम पूरा होने के बावजूद, थोड़े समय के भीतर दरारें देखी गईं। यह स्पष्ट है कि कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा नहीं किया गया है, जिससे सार्वजनिक परिवहन बाधित हो रहा है और नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।
अनिल गलगली ने उक्त कार्य के लिए जिम्मेदार संबंधित ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ मांग की है कि ठेकेदार को काली सूची में शामिल किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी न हो। साथ ही संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं और उक्त सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए एक उचित रख-रखाव योजना भी तैयार की जानी चाहिए।