मुख्यपृष्ठग्लैमरचालाक बहूरानी

चालाक बहूरानी

कियारा आडवाणी का स्टेटस अब बदल गया है। अब वे मल्होत्रा परिवार की बहूरानी बन गई हैं। हालांकि, अभी उनकी शादी को कुछ महीने ही बीते हैं लेकिन अपनी ससुराल वालों को इंप्रेस करने का एक भी मौका वे नहीं छोड़ती हैं और खासकर अपनी सासू मां को मस्का लगाने में तो वे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से शादी के बाद उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां यानी सासू मां को इंप्रेस किया था। कियारा ने बताया कि शादी के बाद जब उनके सास-ससुर दिल्ली से मुंबई आए तब उन्होंने पहले ही दिन अपनी सासू मां को इंप्रेस कर दिया था। कियारा ने अपनी सासू मां को उनकी फेवरेट डिश पानीपुरी बनाकर खिलाई थी, जिससे वह काफी खुश हो गई थीं। साथ ही उन्होंने अपने पतिदेव को लेकर भी खूब बातें की। कियारा ने कहा, अभी-अभी मेरी शादी हुई है। यह एक लव मैरिज थी। तो नैचुरली मैं तो सच्चे प्यार में विश्वास करती हूं। कियारा ने साथ ही कहा, घर दो लोगों से बनता है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि जो मेरे साथी हैं, वो आदमी जिसे मैंने साथ जिंदगी जीने के लिए चुना है… मेरे जो पति हैं वह मेरे बेस्टफ्रेंड हैं। सच कहें तो सासू मां को इंप्रेस करने का गुर सभी को कियारा से ही सीखना चाहिए…!

अन्य समाचार

बोले तारे