मुख्यपृष्ठग्लैमरबच्चे पैदा करने का क्रेज?

बच्चे पैदा करने का क्रेज?

टीवी की दुनिया में कभी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलो में छाने वाली दीपिका कक्कड़ अब एक्टिंग की दुनिया से गायब हैं और अपनी गृहस्थी पर पूरी तरह से ध्यान दे रही हैं। पिछले साल दीपिका कक्कड़ ने अपने पहले बेटे रुहान को जन्म दिया लेकिन अब खबर है कि दीपिका दोबारा प्रेग्नेंट हैं। दीपिका का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो अपने बेटे रुहान के साथ नजर आ रही हैं। वैâजुअल एथनिक आउटफिट में सजी दीपिका का ध्यान पूरी तरह से अपने प्यारे बेटे पर केंद्रित था। उनका सफेद और नीला कॉटन सलवार सूट गर्मी के दिनों के लिए एकदम सही चॉइस था। यह स्पष्ट है कि वह जो बड़ा हरा बैग ले गई थीं वह छोटे बच्चे के लिए था। उनके हाथ में हरा बैग था, जिसे देखकर लग रहा था कि दीपिका ने उसमें रुहान का सामान भरा है। दीपिका कक्कड़ के इस वीडियो को देखकर एक बार फिर ट्रोलर्स को काम मिल गया है। वो जानना चाह रहे हैं कि क्या दीपिका एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं? दीपिका का ये वीडियो देखकर लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- ‘फिर से प्रेग्नेंट? अरे कुछ तो गैप रखो दो बच्चों में’

अन्य समाचार