क्रिकेट को फॉलो करनेवाली अनन्या पांडे को आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट करते हुए देखा गया। ओपनर शुभमन गिल के साथ शूट हुए एड में अनन्या और शुभमन की केमेस्ट्री को देख लोगों ने उनके अफेयर की अफवाह उड़ानी शुरू कर दी, लेकिन एक इंटरव्यू में जब उनसे ऑल टाइम स्पोर्ट्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शुभमन गिल या हार्दिक पंड्या का नाम नहीं, बल्कि विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा कि वो विराट की दीवानी हैं। अनन्या और गिल ने जो एड शूट किया वो किसी ऑडियो कंपनी का है। इस एड के वीडियो में अनन्या पांडे को शुभमन गिल गले लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि अनन्या लकी हैं कि उन्हें प्रिंस यानी शुभमन के साथ काम करने का मौका मिला। इससे पहले अनन्या पांडे और हार्दिक पंड्या का वीडियो सामने आया था जब दोनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में डांस कर रहे थे। तब भी पंड्या और अनन्या को लेकर कई बातें कही गई थीं। फिलहाल, शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ २ मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इस समय चेन्नई में टीम इंडिया के साथ हैं।