मुख्यपृष्ठखेलकैरेबियन को क्रेजी किया रे...

कैरेबियन को क्रेजी किया रे…

इशान किशन इन दिनों अपने बल्ले से न केवल वेस्टइंडीज में छाए हुए हैं, बल्कि कैरेबियन लड़की को क्रेजी करने को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इशान ने टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया और उन्होंने शानदार अर्धशतक भी जड़ा। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में भी अर्धशतकों की मानो बारिश ही कर दी। यही वजह है कि विंडीज में इशान किशन की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। बता दें कि त्रिनिदाद में वनडे सीरीज जीतने के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनकी एक दीवानी भी मिल गई, जो ४ घंटे से इशान का इंतजार कर रही थी। अब आप भी सोचेंगे कि भला इशान की ये दीवानी आखिर कौन है? हालांकि, इस दीवानी के नाम का पता तो नहीं चल पाया है लेकिन इशान के प्रति इसकी मोहब्बत सभी को दंग कर गई। इशान और उस कैरेबियन लड़की की बातचीत तब शुरू हुई जब ये खिलाड़ी फैंस को ऑटोग्राफ दे रहा था। इशान को उसने ‘आई लव यू’ कहा। इसके बाद इशान से उस लड़की ने उनकी जर्सी मांगी। इशान ने उन्हें बताया कि जर्सी उनके पास नहीं है वो ग्राउंड स्टाफ को दे चुके हैं। इसके बाद इशान ने वादा किया कि अगली बार वो उन्हें जरूर जर्सी देंगे। दरअसल, इशान की ये दीवानी त्रिनिदाद की एक लड़की है जिसका नाम तो पता नहीं चल पाया लेकिन इशान के लिए उसका प्यार कैमरे में जरूर कैद हो गया।

अन्य समाचार