सामना संवाददाता / मुंबई
कोस्टल रोड परियोजना के आसपास पर्यावरण हरित क्षेत्र बनाए जाने की जरूरत है, जिसे देखते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को पत्र लिखकर मांग की है कि पहले कोस्टल रोड के अलावा अन्य आसपास के क्षेत्रों को हरित क्षेत्र संरक्षण के साथ बेहतर बनाया जाए। इस काम के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और पर्यावरण के लिए काम करनेवाली संस्थाओं की मदद ली जाए।
उन्होंने कहा कि कोस्टल रोड महत्वाकांक्षी परियोजना है। महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने इस संकल्पना को आकार दिया था। इस परियोजना के आसपास हरित क्षेत्र बनाए जाने की जरूरत है। पहले प्लानिंग में यह सब निर्धारित किया गया था। इसके लिए मनपा प्राथमिकता के तौर पर अग्रसर होकर काम करे।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में क्षेत्र के सांसद और विधायकों की राय भी बहुत जरूरी है। कोस्टल रोड के लिए निर्धारित निधि से इसके आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाना चाहिए। ताकि महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान पर खर्च होनेवाले १०० करोड़ रुपए को बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मनपा को इसके लिए पर्यावरण विशेषज्ञों की राय लेनी चाहिए और उनके साथ बैठक कर प्लान पर चर्चा करनी चाहिए।