ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर से समूचे हिंदुस्थान का नाम रोशन कर दिया है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी जैवलिन थ्रो रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। करियर में पहली बार वे वर्ल्ड के नंबर-१ खिलाड़ी बने हैं। चोपड़ा १४५५ अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वह ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (१४३३) से २२ अंक आगे रहे। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च १४१६ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चोपड़ा (२५) पिछले साल ३० अगस्त को वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे।
कई शानदार खिलाड़ियों को पछाड़ा
नीरज ने ये उपलब्धि कई बड़े खिलाड़ियों को पछाड़कर हासिल की है। नीरज ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को २२ अंकों से मात देकर ये उपलब्धि पाई है, जिनके १४३३ अंक हैं। तीसरे पायदान पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेजच हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर जूलियन वेबर और अरशद नदीम हैं। अरशद पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं। अरशद और नीरज के अंकों में काफी अंतर है।