वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में ३१ दिसंबर, मंगलवार को न्यूयॉर्क में इतिहास रचा गया। वर्ल्ड नंबर १ शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रूस के इयान नेपोमनियाचची (नेपो) संग वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप २०२४ जीत ली है। फाइनल मैच २-२ से टाई होने पर डेथ टाई-ब्रेक में पहुंचा। ७ गेम के बाद दोनों के बीच कोई अंतर नहीं होने पर मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैंपियन कार्लसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने एक अभूतपूर्व प्रस्ताव रखा कि उन्हें खिताब साझा करना चाहिए। नेपोमनियाचची ने बिना किसी हिचकिचाहट के सहमति जताई और बुधवार को इतिहास रच दिया। अपने पहले के निर्णय को वापस लेने के बाद कार्लसन ने अपना आठवां विश्व ब्लिट्ज खिताब जीता, जबकि नेपोमनियाचची ने अपना पहला खिताब जीता। शतरंज के इतिहास में यह पहली बार है कि विश्व चैम्पियनशिप का खिताब साझा किया गया है।
जींस खरीदने में हुई देरी
वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज-२०२४ चैंपियनशिप में ३ मिनट के एक गेम के लिए दुनिया के नंबर १ शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन १ मिनट की देरी से पहुंचे। उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वह अपने लिए जींस खरीदने चले गए थे। गौरतलब है कि कार्लसन को पहले ड्रेस कोड का उल्लंघन करने को लेकर टूर्नामेंट से निकाल दिया गया था।