खूबसूरती भी कहीं खौफनाक होती है भला। यह तो दिलकश होती है। देखा जाए तो दोनों विपरीत ध्रुव हैं। इनका कोई मेल नहीं। मगर बॉलीवुड का कोई जवाब ही नहीं, यहां कुछ भी हो सकता है। मसलन तमन्ना भाटिया को ही ले लीजिए। तमन्ना की खूबसूरत का जवाब नहीं है। आजकल वैसे भी एक टूथपेस्ट ब्रांड में गजब का डांस कर लोगों की धड़कनें बढ़ा रही हैं। ऐसे में एक फिल्म ‘स्त्री २’ आ रही है, जिसमें दावा किया गया है कि लोग फिल्म देखकर डर जाएंगे। मतलब खतरनाक फिलम है। हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर लॉन्च हुआ है। बताया जा रहा है कि यह एक भूतिया फिल्म है। वैसे कुछ जानकारों का मानना है कि इसमें वह डराएंगी नहीं बल्कि एक आइटम नंबर में नजर आएंगी। वैसे भी टूथपेस्ट के विज्ञापन में गजब का डांस कर तमन्ना ने साबित कर दिया है वे किसी आइटम नंबर में भी धमाल मचा सकती हैं। ठीक है फिर इस इस फिल्म का इंतजार करते हैं।