मुख्यपृष्ठखेलक्रिकेट रोककर लगवाए गए कोड़े

क्रिकेट रोककर लगवाए गए कोड़े

पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज रजा ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना अधिकारी रहे दिवंगत मोहम्मद जिया उल हक के द्वारा पाकिस्तान में लगाए गए मार्शल लॉ से जुड़े एक किस्से को शेयर करते हुए कहा कि ‘हम गुजरांवाला में चार दिनों का फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। स्टेडियम खाली था, लेकिन तभी अचानक से स्टेडियम में लोग आने शुरू हो गए। इसके बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने कहा, विकेटों को हटाओ यहां पर कोड़े बजने हैं। हम इस कैदी को सजा के तौर पर कोड़े मारनेवाले हैं।’ रमीज रजा ने आगे कहा, ‘हम एकदम से हैरान हो गए। इसके बाद हम वहां पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। कोड़े मारनेवाले ने  कैदी को खड़ा किया और हारिस रऊफ जैसा लंबा रनअप लेकर उसने कैदी को कोड़े मारना शुरू कर दिया। मार खानेवाला कैदी चिल्लाया आह… लेकिन इसके बाद ऐसा लग रहा था वो भीड़ का हीरो बन गया। मार खाने के बाद उसने हाथों को हवा में वेव किया। इन सबके दौरान हमारी हालत पतली हो गई थी। इसके बाद हमने फिर मैच खेलना शुरू किया।’

अन्य समाचार