अमिताभ श्रीवास्तव
अंतिम दु:ख
यह अंतिम दु:ख यानी अंतिम का दु:ख है, जो कुश्ती से मिला है। एक ऐसे चयन के बाद व्यक्त हुआ है, जो लगभग गलत है। ऐसा ही कभी मुक्केबाजी में भी हुआ था, जब निसरत ने मैरीकॉम के चयन पर व्यक्त किया भी था, फिर जंग हुई भी थी और निसरत को हारना पड़ा था, मगर बाद में वो विश्व चैंपियन बनी। अब अंतिम पंघाल का दु:ख है, जो मौजूदा अंडर-२० विश्व चैंपियन भी है। अंतिम पंघाल ने विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल से छूट दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रोते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने दम भरते हुए कहा कि सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि कई अन्य हिंदुस्थानी पहलवान ५३ किलो वर्ग में विनेश को हराने में सक्षम हैं। विनेश (५३ किलो) और बजरंग पूनिया (६५ किलो) को भारतीय ओलिंपिक संघ की अंतरिम कमिटी ने एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया, जबकि बाकी पहलवानों को २२ और २३ जुलाई को ट्रायल से गुजरना होगा। क्या अंतिम को न्याय मिलेगा?
मिस्टर इंडिया का निधन
यह खबर इसलिए ज्यादा चौंकानेवाली है क्योंकि वो न केवल बॉडी बिल्डर थे, बल्कि चार बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके थे। जो केवल अभी ४३ साल के थे। है न अचरज। जी हां, घटना की पुष्टि करते हुए इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव (मिस) हीरल शेठ ने की। उन्होंने बताया कि मुंबई के उपनगर परेल निवासी ४३ वर्षीय आशीष साखरकर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि ८० किलोग्राम वर्ग में बॉडी-बिल्डर, साखरकर ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और उन्हें महाराष्ट्र सरकार के ‘शिव छत्रपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। साखरकर एक प्रमुख बॉडी-बिल्डर, प्रतिष्ठित ‘मिस्टर इंडिया’ के चार बार विजेता और ‘मिस्टर यूनिवर्स’ के रजत और कांस्य पदक विजेता थे। बताया गया कि लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।
७४ रन की दरकार
यह दरकार विराट कोहली को है क्योंकि वो एक पहाड़ से रिकॉर्ड को तोड़नेवाले हैं। क्रिकेट रिकॉर्ड बुक प्रतीक्षा में है कि वो नया नाम विराट का दर्ज करे। जी हां, विराट अगर दूसरे टेस्ट मैच में भी उसी अंदाज में खेलते हुए ७४ रन बना लेते हैं तो वो दिग्गज अप्रफ्रीकी ऑलराउंडर जैक वैâलिस से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में २५,५३४ रन दर्ज हैं। फिलहाल, विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में २५,४६१ रन दर्ज हैं। इस कीर्तिमान को स्थापित करने के बाद विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में २५,५०० रनों के आकड़े को पार कर जाएंगे और हिंदुस्थानी क्रिकेट के अब तक के इतिहास में पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे हिंदुस्थानी बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनानेवाले पहले बल्लेबाज होंगे, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने सबसे ज्यादा ३४,३५७ रन बनाए हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)