अमिताभ श्रीवास्तव
बर्बाद वेस्टइंडीज को संवारने और सहारा देने के लिए अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा टीम से जुड़ गए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ नई रणनीति से खेलकर अपने विश्वकप में न खेल पाने के दु:ख को कम करना चाहेगी वैâरेबियन टीम। लिहाजा ब्रायन लारा वैâरेबियन टीम के साथ बतौर परफॉर्मेंस मेंटर जुड़ गए हैं। हाल के दिनों में देखें तो वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा है। ४८ साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगा, जबकि इस टूर्नामेंट में वह दो बार की चैंपियन है। ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि ब्रायन लारा के टीम से जुड़ने के बाद उनके प्रदर्शन में जरूर सुधार आएगा। हालांकि, यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा लेकिन मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। ब्रायन लारा अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। वेस्टइंडीज के लिए १३१ टेस्ट और २९९ वनडे मैचों में मैदान पर उतरे। इस फॉर्मेट में उनके नाम ३४ शतक और ४८ अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट में लारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर ४०० रनों का रहा है। वहीं वनडे में उन्होंने १०,४०५ रन बनाए।
मामला क्या है?
यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के मध्य सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है ऐसा मानने वाले एकबार फिर तब भौंचक रह गए जब धनश्री ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और श्रेयस अय्यर ने भी की। दोनों एक ही होटल में रुके थे। इस बवाल के मध्य चहल की भी एक फोटो किसी दूसरी लड़की के साथ आई। मामला दिलचस्प मोड़ पर खड़ा हो गया है। समझ नहीं आ रहा कि आखिर चल क्या रहा है? हालांकि, कोई पुष्ट खबर नहीं है कि इन चारों के मध्य कोई खिचड़ी पक रही। केवल कयास लगाए जा रहे हैं सोशल मंच पर। चहल की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने मुंबई के एक होटल का बाहर का व्यू दिखाया और ठीक उसी समय पर श्रेयस अय्यर ने भी उसी होटल से वही इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अय्यर और धनश्री एक ही होटल में रुके हैं। उधर सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो में चहल धनश्री वर्मा नहीं, बल्कि किसी और लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। चहल की फोटो पर लिखा है…शराफत की दुनिया का किस्सा खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम। इसके बाद से पैंâस कयास लगा रहे हैं कि धनश्री और चहल की मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
टेनिस की नई ड्रीम गर्ल
विम्बल्डन शुरू हो चुका है। महिला टेनिस में मारिया शारापोवा के बाद कोई सुंदरी नहीं दिखी जिसकी चर्चा हो। मगर अब एक नई टेनिस खिलाड़ी ने ड्रीम गर्ल का रूप ले लिया है, जिसका नाम है अरीना सबालेंका। अरिना ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है। अरीना की विमेंस सिंगल्स में यह पहली बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, वे डबल्स में दो ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुकी हैं। डबल्स में दुनिया की नंबर एक प्लेयर हैं। ५ फीट ११ इंच की छरहरी काया वाली अरीना सबालेंक टेनिस कोर्ट में जब खेलती हैं तो उनमें सेरेना विलियम्स की झलक नजर आती है। वहीं हुस्न में वह रूस की पूर्व टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा से कम नहीं हैं। टेनिस से अब तक अरीना कुल १३० करोड़ से भी अधिक की मालकिन बन गई हैं। अरीना अपने खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद उनसे रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर उनकी राय पूछी गई थी। हालांकि, उनका जन्म बेलारूस में हुआ था लेकिन वह मियामी में रहती हैं। बेलारूस में लोग उन्हें टाइगर भी बुलाते हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)