अमिताभ श्रीवास्तव
मजदूर की गोल्डन गर्ल
यह है हिंदुस्थानी जज्बा। यहां असुविधाओं के बीच संघर्ष करते हुए चोटी पर पहुंचने की जीवटता है। इसका एक और ताजा उदाहरण सामने आया है। भीलवाड़ा में मजदूर की एक बेटी ने जॉर्डन के अमान सिटी में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर-१५ में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बनी है। रेलवे की तरफ से भीलवाड़ा के जवाहर नगर में रहनेवाले मुकेश विश्नोई की बेटी अश्वनी विश्नोई ने जॉर्डन के अमान में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। प्रतियोगिता के ६२ किलो भार वर्ग मुकाबले में भीलवाड़ा की बेटी अश्वनी विश्नोई ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल मुकाबले में अंडर-१५ एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका को ४:० के स्कोर से हरा कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
कोई तो वजह बता दो!
टीम इंडिया में शामिल होने के लिए तड़प रहे पृथ्वी शॉ समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्हें टीम से बाहर क्यों रखा जा रहा है? वो यह भी कह रहे हैं कि कोई तो इसकी वजह बता दो। वैसे वजह खुद पृथ्वी जानते हैं, इसलिए वजह कोई क्यों बताएगा? फिर सिलेक्शन कमेटी टीम में न लेने की वजह थोड़ी बताती फिरती है। उसे नहीं लेना है तो बस नहीं लेना है। वजह कमेटी के सामने रखी ही जाती है, जिस पर चर्चा होने के बाद ही सिलेक्शन किया जाता है। अब पृथ्वी को नहीं लिया गया तो उन्हें खुद इस बात की खोज करनी होगी और जो वजह उन्हें मिले उसे दूर करना होगा। टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। सेलेक्टर्स ने टी२० फॉर्मेट की दो टीम का चयन किया है। एक टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-२० सीरीज खेलेगी तो दूसरी ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेगी, लेकिन दोनों ही टीमों में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया है। पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर अब अपना दर्द बयां किया है।
पुराने जमाने के पैट
पुराने जमाने के हैं पैट कमिंस। जी हां, उनकी कप्तानी को लेकर यह कहा गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी को ‘पुराने जमाने’ के रूप में वर्णित किया है, क्योंकि वह लंबे समय तक क्षेत्र निर्धारित करते हैं और योजनाओं को सुलझाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो एशेज टेस्ट जीतने के बाद तीसरे में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना किया। सीरीज अब २-१ पर है और चौथा मैच आज बुधवार १९ जुलाई से खेला जाएगा। इससे पूर्व पोंटिंग ने कमिंस की कप्तानी को पुराने जमाने का बताया। कमिंस ने कहा, ‘पैट (कमिंस) पुराने जमाने के टेस्ट मैच कप्तान हैं, जहां वह फील्डिंग सेट करते हैं और योजनाओं को होने देते हैं और लंबे समय तक ऐसा करने में खुश रहते हैं, जबकि स्टोक्स थोड़े अलग से हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह हर गेंद पर कुछ न कुछ करने की कोशिश कर रहा है और इसलिए कभी-कभी योजनाओं को कभी भी पूरा होने का मौका नहीं मिलता है।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)