मुख्यपृष्ठखेलक्रिकेट-विकेट : नया युग, नया राज अल्कराज

क्रिकेट-विकेट : नया युग, नया राज अल्कराज

अमिताभ श्रीवास्तव
नया युग, नया राज अल्कराज
यह टेनिस की बादशाहत खत्म होने का संकेत है। यह उन तीन बादशाहों का अवसान है, जिनके रहते टेनिस में युवाओं का कोई नामोनिशान नहीं था। नडाल, फेडरर और जेकोविच। फेडरर ने संन्यास ले लिया। नडाल चोटिल होकर टेनिस से दूर हैं तो जेकोविच अभी भी अपनी बादशाहत के घोड़े हांक रहे हैं। मगर विंबल्डन में अपने से १६ साल छोटे खिलाड़ी और नडाल के देश के युवा २० साल के कार्लोस अल्कराज से एक कड़े मुकाबले में हार गए। दरअसल, जेकोविच को हराने के लिए जेकोविच ही बनना पड़ता है। अल्कराज वो बन गया। जब बना तो इस बादशाहत को खत्म करते हुए एक नए युग का पहला राजा बनने की शुरुआत भी कर दी। स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन में ३४ मैचों से चले आ रहे नोवाक जोकोविच के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए रविवार को पांच सेटों के बेहद रोमांचक फाइनल में जीत दर्ज करके दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। उन्होंने जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करनेवाले आठवें और लगातार पांचवें विंबलडन खिताब से वंचित कर दिया।

घर लौट आएंगे द्रविड़
टीम इंडिया के कोच बदले जाएंगे। राहुल द्रविड़ घर लौट आएंगे। दरअसल, यह कानाफूसी अब अंतिम रूप ले रही है। यह लगभग तय हो चुका है कि कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज दौरे के बाद घर लौट आएंगे। आयरलैंड के दौरे पर उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जाएगा। न केवल राहुल द्रविड़, बल्कि बैटिंग-बॉलिंग कोच विक्रम राठौर और पारस म्हांब्रे को भी घर बुला लिया जाएगा। राहुल द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ के सदस्य बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे वेस्टइंडीज दौरे के बाद घर वापस लौटेंगे। यह सब उन्हें आराम देने के इरादे से किया जा रहा है। द्रविड़ को आराम देने की मुख्य वजह ये है कि टीम मैनेजमेंट ३१ अगस्त से शुरू होनेवाले एशिया कप से पहले सही टीम संयोजन बनाने के लिए पर्याप्त समय चाहता है। एशिया कप २०२३ का आगाज ३१ अगस्त से होगा और उसके बाद भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

साबले का कमाल
हिंदुस्थानी एथलीट से जो सबसे खुशी की खबर आई है वो साबले के कमाल की है। दरअसल, अविनाश साबले सिलेसिया डायमंड लीग मीट में अपने करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ छठे स्थान पर रहकर २०२४ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाले पहले हिंदुस्थानी ट्रैक एथलीट बन गए। राष्ट्रीय चैंपियन साबले ३,००० मीटर स्टीपलचेज में उन्होंने ८ मिनट ११:६३ सेकंड का समय लिया। वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड ८ मिनट ११.२० सेकंड के समय से पीछे रह गए। अविनाश साबले ने ८ मिनट और ११:६३ सेकंड का समय लिया, जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय ८:११.२० से थोड़ा अधिक था, लेकिन इसने पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क ८:१५.०० को काफी पीछे छोड़ दिया। ओलंपिक क्वालीफिकेशन का समय १ जुलाई, २०२३ से शुरू हुआ और ३० जून, २०२४ तक जारी रहेगा। वह अब तक पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाले भारतीयों की २० किमी रेस वॉकर-पुरुषों की स्पर्धा में अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट और महिलाओं की स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी और लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार