अमिताभ श्रीवास्तव
दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए डेविड वॉर्नर अब संन्यास ले लेंगे। नहीं-नहीं, इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद नहीं बल्कि, सिडनी में होनेवाले एक पूर्व निर्धारित मैच के बाद। जी हां, वॉर्नर ने इस मैच के शुरू होने से पहले ही संन्यास को लेकर बड़ा एलान किया था। वॉर्नर ने खुलासा किया कि वह जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं। वॉर्नर हाल में लंबे फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं और उनकी टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं है। वॉर्नर ने तब कहा था, ‘टीम में बने रहने को आपको रन बनाने होंगे। मैं शुरुआत से कहता रहा हूं कि अगले साल २०२४ टी-२० वर्ल्ड कप शायद मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच होगा।’ ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ५ टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ ३ मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसका आखिरी मैच ३ जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
ठाकुर= ब्रेडमैन + बॉर्डर
ये गणित ऐसा है, जो शार्दुल ठाकुर के करियर में चांद की तरह चमकता रहेगा। दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने जैसे ही मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा वह ओवल के मैदान पर लगातार तीन फिफ्टी जड़नेवाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए। टीम इंडिया के लिए ऐसा करनेवाले वह पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर की बराबरी कर ली। इन दोनों दिग्गजों ने भी इस मैदान पर तीन-तीन लगातार अर्धशतक लगाए हैं। शार्दुल ने ६ चौकों की मदद से ५१ रन बनाए थे। अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ही थे, जिन्होंने अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अन्यथा टीम इंडिया की पराजय कल ही लिख दी जाती। मैच यदि पांच दिनों तक खिसका है तो ये रहाणे और ठाकुर की वजह से ही।
सिंह चला काउंटी
इधर, टीम इंडिया लंदन में फाइनल खेल रही है तो उधर अर्शदीप सिंह काउंटी खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड की सलाह पर बाएं हाथ के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के आगामी काउंटी सीजन में केंट की टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप के पांच मुकाबलों में खेलेंगे। काउंटी चैंपियनशिप टीम केंट ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अर्शदीप सिंह के जुड़ने की जानकारी दी। आज केंट और सरे की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू कर सकते हैं। अर्शदीप ने कहा था कि उन्होंने लाल गेंद के खेल में अपने कौशल को निखारने के लिए काउंटी में खेलने का पैâसला किया। उन्होंने कहा ‘मैं इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं। मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। राहुल द्रविड ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं। )