अमिताभ श्रीवास्तव
क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कमाई में भी किंग है विराट कोहली। ऐसा किंग् जिसके आसपास कोई नहीं फटकता। एक अनुमान के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ १,०५० करोड़ रुपए है। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। क्रिकेट मैचों से मिली फीस के अलावा उनकी दूसरे कई स्रोतों से भी अच्छी-खासी कमाई होती है। कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कोहली हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी भी है, जिनकी कीमत १०० करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही कोहली के पास कई महंगी कारें हैं, जिनकी कीमत करीब ३१ करोड़ रुपए है। कोहली को ब्रांड एंडोर्समेंट से रोजाना ७.५ से १० करोड़ रुपए की कमाई होती है। उनके पोर्टफोलियो में २५ से अधिक ब्रांड शामिल हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट के लिए ८.९ करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसी तरह ट्विटर पर वह हर पोस्ट के लिए २.५ करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कोहली का दिल्ली में नुएवा नाम से एक मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट भी है।
टाटा, बाय-बाय कहेंगे पुजारा
चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों के बाद टीम को टाटा, बाय-बाय कह देंगे। न न यदि आप समझ रहे हों कि वे संन्यास ले रहे हैं तो गलत समझ रहे हो। दरअसल, वो काउंटी क्रिकेट के लिए अपनी टीम को छोड़कर इंग्लैंड के लिए उड़ जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक पर हैं। इस ब्रेक के बाद १२ जुलाई से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा। डोमिनिका में विंडसर पार्क १२-१६ जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, वहीं दूसरा टेस्ट २०-२४ जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इन दो टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दौरे के बीच ही दूसरी टीम की ओर से खेलने के लिए यूके की फ्लाइट पकड़ेंगे। दरअसल, पुजारा डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ही ससेक्स के लिए छह मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था।
१,१०० के जेम्स
क्रिकेट के इस बूढ़े अंग्रेज गेंदबाज की धमक अभी भी कायम है। ये गजब की जिजीविषा वाला खिलाड़ी है। अब देखिए न, इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले एशेज टेस्ट के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में १,१०० विकेट पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के ९९वें ओवर में एंडरसन ने एलेक्स केरी को बोल्ड कर यह रिकॉर्ड बनाया। एंडरसन ने विकेट लेकर केरी और उस्मान ख्वाजा की ११८ रन की साझेदारी भी तोड़ी। एंडरसन ने २००२ में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उसके बाद से वह २८९ मैचों में १,१०० विकेट ले चुके हैं। उनके पास ४८ चार-विकेट हॉल, ५४ पांच-विकेट हॉल और छह दस-विकेट हॉल दर्ज हैं। २००३ में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से एंडरसन ने १८० मैचों में ७/४२ के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ ६८६ टेस्ट विकेट लिए हैं। वह वर्तमान में टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।