रो पड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच नोरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंची हैं। बता दें, बियॉन्से इन दिनों ‘The Renaissance’ वर्ल्ड टूर पर हैं। ऐसे में नोरा अपने दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट मार्से पेड्रोजो के साथ इस इवेंट में पहुंचीं। नोरा बियॉन्से के इस कॉन्सर्ट को लेकर कितना एक्साइटेड थीं, इसका नजारा भी उन्होंने खुद दिखाया है। बता दें, नोरा फतेही बियॉन्से की बहुत बड़ी फैन हैं। ऐसे में सिंगर को अपने इतने करीब देख एक्ट्रेस खुद पर कंट्रोल नहीं कर पार्इं और रोने लगीं। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है जैसे की स्टेज पर बियॉन्से की एंट्री होती है नोरा खुशी के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं और फिर इमोशनल होती नजर आती हैं। शेयर किए गए इस वीडियो में नोरा ने सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट के हर पल को वैâद किया है। इतना ही नहीं, बियॉन्से के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, ‘ये मोमेंट मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू यानी सच होनेवाला सपना बताया है। अपने आइडियल को लाइव स्टेज पर देखना कभी न भूल पाने वाला पल है। ये दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है ये कोई समझ ही नहीं सकता। मेरा पहला एलबम जो मैंने खरीदा था वह २००१ में डेस्टिनीज चाइल्ड सर्वाइवर था, जिसे पाने के लिए मैंने अपने पिता से विनती की थी और मुझे याद है कि मैं हर दिन उस एलबम को सुनती थी। मैंने तब से बियॉन्से की यात्रा का अनुसरण किया और उनके हर गीत और नृत्य की दिनचर्या को अपनाया।’

अन्य समाचार