व्यापारी की हत्या में नामजद हुआ सत्तासीन भाजपा का नेता
मोतिगरपुर के थानेदार सस्पेंड
विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में योगीराज के दावों को अंगूठा दिखाते अपराधी रोजाना जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रतिदिन दुस्साहसिक ढंग से हत्याएं हो रही हैं। अपराध और अपराधियों पर से पुलिस की नकेल छूटती दिख रही है। हालांकि पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा का दावा है कि हम क्राइम कंट्रोल के लिए अपराधियों से सख्ती से निपट रहे हैं।
पहली वारदात है मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की। दोस्तपुर थाने के गोसैसिंहपुर बाजार के फास्टफूड कारोबारी संतराम अग्रहरि लल्लू दुकान बंद करके घर जा रहे थे। मोतिगरपुर मोड़ के पास उन्हें बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया था और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आनन-फानन उन्हें देर रात नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया जाने लगा लेकिन बीच में ही उनकी सांसों की डोर टूट गई। वारदात के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद करके प्रदर्शन शुरू कर दिया और हाइवे जाम लगा कर दिया। रात में करीब १० बजे खुद पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने गोसैसिंहपुर पहुंचकर व्यापारियों को समझाया बुझाया तब जाकर जाम खुला। प्रकरण के पीछे महीनों से रंजिश और विवाद की बात सामने आई है। एक क्षेत्रीय भाजपा नेता अर्जुन पटेल समेत दीपक पटेल, राज वर्मा, सौरभ वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ परिवारीजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सजातीय थानेदार तरुण पटेल ने हत्यारोपियों अर्जुन पटेल, दीपक व सौरभ आदि को प्रश्रय दिया। जिससे उनका मनबढ़ गया। नतीजतन ये जघन्य घटना घटित हुई। फिलहाल थानेदार मोतिगरपुर तरुण पटेल को कप्तान सोमेन बर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। एएसपी अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक, बच्चों के झगड़े के बाद दोनों पक्षों में रंजिश बढ़ी थी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दूसरा हत्याकांड बल्दीराय थानाक्षेत्र के असरफ़पुर गांव में बुधवार सुबह आठ बजे हुआ। ग्रामवासी इच्छा नाथ यादव सुबह उठकर घर से बाहर नित्यक्रिया के लिये निकला था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दिनदहाडे इस दुस्साहसिक वारदात से मौके पर लोगों की भीड़ आ पहुंची।
हत्या की सूचना के बाद परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने सूचना थाने पर दी।अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया,तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा। शुरूआती जांच में प्रधानी के चुनाव की रंजिश की सामने आई है। जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।