– कोविशील्ड वैक्सीन लगने के बाद दो लड़कियों की हुई थी मौत
– २०२१ में की थी शिकायत
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी भारत समेत पूरी दुनिया के लिए संकट का सबब बनी हुई थी तब इसकी वैक्सीन संजीवनी की तरह सामने आई थी। लेकिन अब उसी वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच खबर है कि जुलाई २०२१ में कोरोना काल के दौरान अधिकतर लोगों की तरह २ लड़कियों को भी कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगाई गई थी। लेकिन, इसके बाद दोनों की मौत हो गई थी। अब उनके माता-पिता इस वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के खिलाफ कोर्ट में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।