सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश में जब से एनडीए सरकार सत्ता में आई है, सब कुछ चौपट हो रहा है। पहले नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में बारिश के पानी का रिसाव हुआ। अब दो दिन पहले रामनगरी अयोध्या के अस्पताल पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ा, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रामनगरी का विकास दरक रहा है और इसपर खर्च किए करोड़ों रुपए पानी में बह गए हैं। ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है जहां मोदी की गारंटी फेल हुई हो। मोदी सरकार के आते ही कहीं अस्पताल में पानी जमा हो रहा है तो कहीं एयरपोर्ट पर छत गिर रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरने के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा हो गया। एक के बाद एक हो रहे इन हादसों से सवाल उठ रहा है कि आखिर इस देश में हो क्या रहा है? और ऐसे देश का `विकास’ वैâसे होगा?
लखनऊ के टर्मिनल टी-३ से टपका पानी
१० मार्च को पीएम मोदी ने टर्मिनल-३ का किया था उद्घाटन
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल-३ की छत पहली बारिश में ही टपकने लगी, जिससे यात्री परेशान हुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट प्रवक्ता का दावा है कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। बता दें कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया है और यहां विदेशों जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है। लेकिन शुक्रवार की रात राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने एयरपोर्ट की छत की गुणवत्ता की पोल खोल दी। टर्मिनल-३ के चेकिंग काउंटर के पास पानी टपकने लगा, जिससे वहां बैठे यात्रियों को दूसरी जगह जाना पड़ा क्योंकि सीटों पर भी पानी गिर रहा था। एक यात्री ने छत टपकने का वीडियो वायरल कर बताया कि इस दौरान यात्री काफी परेशान हुए। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तमाम प्रतिक्रियाएं देते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं।
गड्ढों की जांच क्यों नहीं की गई?
फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवेधश प्रसाद ने २९ जून को अयोध्या में रामपथ, श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान राम पथ को देखने पहुंचे सांसद अवेधश प्रसाद ने कहा कि रामपथ पर गड्ढे क्यों हुए, इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार डंका पीटती है, अयोध्या में बहुत विकास किया। कितना विकास किया वो दिख रहा है। मैंने आज देखा, अभी रात में सड़क बनी है। जिनके हाथ में पावर है, वो इन गड्ढों के लिए जिम्मेदार हैं। राम के नाम की सड़क है। राम के नाम पर भाजपा ने वोट मांगा। ये मामूली सड़क नहीं है। पता नहीं कितना पैसा लगा इस सड़क को बनाने में। ६ इंजीनियर सस्पेंड करने से नहीं चलेगा। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।