सामना संवाददाता / मुंबई
छत्रपति शिवाजी महाराज का ३५०वां राज्याभिषेक समारोह स्वराज्य की राजधानी रायगढ़ किले में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। राज्याभिषेक के इस उत्सव में रायगढ़ किले के इतिहास में अब तक की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ इकठ्ठा हुई थी। समारोह समाप्त होने के बाद किले से नीचे उतरने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अंत में स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू करने का प्रयास किया।
समारोह समाप्त होने के बाद शिवभक्त द्वार से नीचे जाने का प्रयास कर रहे थे, वहीं किले पर काफी भीड़ थी। नीचे रास्ते में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। इस रूट पर काफी भीड़ होने के बाद पुलिस ने भीड़ को कम करने की कोशिश की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
आयोजकों के साथ-साथ संभाजी राजे छत्रपति कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित शिव प्रेमियों से अपील कर रहे थे। रायगढ़ में अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया गया। हालांकि, शिव प्रेमियों की भीड़ बढ़ती ही चली गई। आखिरकार पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस बीच इस समारोह से पहले ही संभाजी राजे ने एक ट्वीट कर शिव प्रेमियों से आग्रह किया था कि वे किले पर चढ़ने को लेकर हंगामा न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जब तक सभी शिव भक्त महाराजा का अभिवादन नहीं कर लेते, मैं किला नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की थी।
राज्याभिषेक समारोह के लिए रायगढ़ किले में भारी भीड़ की उम्मीद थी। उम्मीद से ज्यादा भीड़ होने के कारण असमंजस की स्थिति बन गई थी। बताया गया कि एक लाख से अधिक शिव भक्त प्रवेश कर चुके हैं। साथ ही रायगढ़ की ओर जाने वाले दोनों रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इससे महाड से रायगढ़ मार्ग पर भारी जाम लग गया। वहीं बहुत से लोगों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि वे भीड़ के कारण समारोह नहीं देख सके।