मुख्यपृष्ठनए समाचारश्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ी...पुलिस नतमस्तक

श्रद्धालुओं की भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ी…पुलिस नतमस्तक

सामना संवाददाता / प्रयागराज

सोमवार को यूपी के प्रयागराज में चारों तरफ जनसमुद्र दिखाई पड़ा। यहां चल रहे सर्व सिद्धिप्रद महाकुंभ में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे मेला प्रशासन नतमस्तक दिखा। भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में पांटून पुल नंबर 15 बंद कर दिया गया था। इसको लेकर मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस से बहस भी हो गई। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु मेले में प्रवेश कर गए। बेकाबू भीड़ को देखकर पुलिस वाले भी नतमस्तक रहे। इसे देखते हुए बाद में रात लगभग 9 बजे अधिकारियों ने पांटून पुल नंबर 13 14 और 15 को खोलने का आदेश दे दिया। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान पर्व है। इसको लेकर प्रयागराज में देश और दुनिया के असंख्य श्रद्धालु एवं जिज्ञासु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। सोमवार को प्रयागराज में चौतरफा भीड़ ही भीड़ दिखाई पड़ रही थी। देर रात 2 बजे तक प्राइवेट वाहनों से स्टेशनों से लोग मेला में जाति दिखे। प्रयागराज जंक्शन के अलावा यमुनापार के नैनी छिवकी स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जाता बराबर मेला की तरफ जाते दिखा। रात में पारा भी लुढ़का रहा, लेकिन श्रद्धालुओं को कोई फर्क नहीं पड़ा।
अमेरिकी सिंगर भी गर्लफ्रेंड समेत मेले में दिखे
अमेरिकी रॉक बैंड कोल्डप्ले के को फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड एवं अमेरिकी एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी उनके साथ दिखाई पड़ी। दोनों भगवा रंग के पहनावे में एक कार में दिखे।

अन्य समाचार