उमेश गुप्ता / वाराणसी
भाई-बहन का प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार पूरे देश में आज बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनके बहनें लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर राखी बांधा कर उनकी सलामती के प्रार्थना की।
वाराणसी के जिला जेल में बंद कैदी महिला-पुरुष को राखी बांधने एवं बंधवाने के लिए उनके भाई-बहन सोमवार सुबह से लंबी लाइनें लग गई। जिसको लेकर जिला जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी को चेकिंग कर बारी-बारी से जेल में प्रवेश दिया। जिसके बाद बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनके खुशहाली एवं सलामती को प्रार्थना की। रक्षाबंधन के पर्व पर कैदियों से मिलने के लिए मैनुअल इंट्री कराई गई। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने भाई को राखी बांध सकें।
जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया की कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव राजेश प्रताप सिंह एवं डीजी पीवी रामा शास्त्री का निर्देश रहा है की उत्तर प्रदेश की सभी जेल में जो बहनें राखी बांधने कैदियों को आ रही है उन्हें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सुबह 8 बजे से जेल अधीक्षक, जेलर , डिप्टी जेलर एवं जेलकर्मी तैनात है। पहली शिफ्ट में 192, दूसरी में 165 एवं तीसरे शिफ्ट में 81 महिलाएं पहुंची हैं। इसमें 5 भाई भी थे जो जेल में निरुद्ध महिलाओं से राखी बांधने पहुंचे थे।