सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन कल मुंबई समेत राज्यभर में धूमधाम से मनाया गया। पूरा महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे को बधाई देने ‘मातोश्री’ पहुंचा। कलानगर में पंढरपुर जानेवाले भक्तों की तरह ही जनसैलाब था। आप सभी हिंदुत्व की आशा हैं, आप महाराष्ट्र के अखंड ‘परिवार प्रमुख’ हैं। ऐसे शब्दों में, कल हजारों युवा और बूढ़े शिवसैनिकों और शिवसेना-प्रेमियों ने महाराष्ट्र के इस मजबूत, संयमित, जुझारू नेतृत्व को अपनी शुभकामनाएं दीं। कल सुबह से ही शिवसैनिक कलानगर इलाके में उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इकट्ठा हुए। कलानगर के मुख्य प्रवेश द्वार और ‘मातोश्री’ को शानदार और आकर्षक फूलों से सजाया गया था।
राजनीतिक, सामाजिक, कला, साहित्य, उद्योग क्षेत्रों के दिग्गजों ने दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन कल मुंबई समेत राज्यभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के कोने-कोने से शिवसेना नेता, उपनेता, पदाधिकारी समेत शिवसैनिक ‘मातोश्री’ पहुंचे। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक, कला, साहित्य, उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने भी ‘मातोश्री’ पहुंचकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
भारतीय कामगार सेना, स्थानीय जन अधिकार समिति महासंघ और शिवसेना से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ‘मातोश्री’ में उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं देने पहुंचे। महाविकास आघाड़ी के नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने भी ‘मातोश्री’ पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात और चर्चा की। कोरोना काल के बाद इस साल पहली बार उद्धव ठाकरे ने अपना जन्मदिन मनाया तो ‘मातोश्री’ पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शिवसैनिक टोली बनाकर ‘मातोश्री’ में प्रवेश कर रहे थे। शिवसैनिकों और शिवसेनाप्रेमी नागरिकों ने बड़े प्रेम से उद्धव ठाकरे को केक, शॉल, गुलदस्ते, छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो देकर शुभकामनाएं दीं और उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कामना की। सभी ने उद्धव ठाकरे के साथ फोटो और सेल्फी भी ली। इस अवसर पर दिव्यांगजन भी उपस्थित थे। उद्धव ठाकरे ने सभी की इच्छाओं को बड़े सम्मान के साथ स्वीकार किया और अपना आभार व्यक्त किया। इस वक्त मातोश्री का इलाका शिवसेना और उद्धव ठाकरे के जयकारों से गूंज रहा था।
इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, सुभाष देसाई, चंद्रकांत खैरे, सांसद अनिल देसाई, विधायक सुनील प्रभु, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, सांसद ओमराजे निंबालकर और पूर्व शिवसेना विधायकों ने उद्धव ठाकरे को समृद्ध, स्वस्थ और उज्ज्वल जीवन की शुभकामनाएं दीं।
शुक्रवार आधी रात के बाद शिवसैनिकों ने ‘मातोश्री’ स्थित आवास पर उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने केक काटा। इस मौके पर शिवसैनिकों ने ‘तुम जियो हजारों साल…’ गाना गाकर उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रश्मि ठाकरे, शिवसेना नेता-युवा सेना प्रमुख-विधायक आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे उपस्थित थे। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे पसंद करते हुए महाराष्ट्र समेत देश-विदेश के लोगों ने भी उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं दीं।