मुख्यपृष्ठविश्वपाकिस्तान में कट्टरपंथियों की क्रूरता ... बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने...

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की क्रूरता … बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर `हिंदू पिता’ का काटा गला!

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज, कोई गिरफ्तारी नहीं
एजेंसी / इस्लामाबाद
१९४७ में भारत से अलग होकर इस्लामी मुल्क बने पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों की दयनीय स्थिति के बारे में पूरी दुनिया जानती है, लेकिन मानवाधिकार के पैरोकारों से लेकर इंसाफ के झंडाबरदारों तक सब इस मुद्दे पर मौन रहते हैं। अब पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के आतंक को दर्शाता एक और मामला सामने आया है। यहां के सिंध प्रांत में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर कट्टरंथियों ने गला काटकर हिंदू पिता का कत्ल कर दिया। मृतक की शिनाख्त अलमख भील के रूप में हुई है। पाकिस्तान में हिंदुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स में पाकिस्तान अनटोल्ड के हवाले से कहा गया है कि घटना सिंध प्रांत के संघार जिले के शाहदादपुर की है। जहां कुछ मुस्लिम युवकों ने अलमख भील की बेटी के साथ छेड़खानी की थी। इस छेड़खानी के बाद आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अलमख ने हिंदू संगठन पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद से सहायता मांगी थी। इसके बाद मंगलवार ९ मई को मुस्लिम युवकों ने सिर कलम कर अलमख भील की हत्या कर दी।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।
किया जाता है धर्म परिवर्तन
पाकिस्तान में रोजाना की जिंदगी में हिंदुओं को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हाल के दिनों में हिंदू महिलाओं का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और फिर उनकी शादी मुस्लिमों से कराई जा रही हैं। ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उनका अपहरण करके जबरदस्ती मुसलमानों से शादी करा दी जाती है।
पाकिस्तान में हिंदुओं का जीना हुआ दूभर
पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार किए जा रहे अत्याचार के चलते अब हिंदुओं का जीना मुश्किल हो गया है। पहले जहां पाकिस्तान के पीओके, खैबर, पख्‍तून, बलूच, पेशावर आदि इलाके से हिंदुओं को भगाया गया, वहीं अब सिंध और पंजाब में अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई है। इस सब मामले में वहां की सरकार और मानवाधिकार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।

अन्य समाचार