मुख्यपृष्ठनए समाचारपाकिस्तानी सेना की क्रूरता : हिंदुस्थान में घुसपैठ न कर पानेवाले गरीबों...

पाकिस्तानी सेना की क्रूरता : हिंदुस्थान में घुसपैठ न कर पानेवाले गरीबों को मार रहे हैं गोली!

पीओके के नागरिकों को जबरन भेज रहे हैं जम्मू-कश्मीर

हिंदुस्थान में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान नए-नए तरीके अपनाता रहता है। इसके लिए वह सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराता है। पाकिस्तान कभी तार काट कर तो कभी ड्रोन की मदद से इस घुसपैठ की कोशिश करता है। लेकिन अब पाकिस्तान की एक और करतूत उजागर हुई है। वह पीओके के गरीब नागरिकों को जबरन जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए भेज रहा है। अब जो घुसपैठ नहीं कर पाते हैं उन्हें पाकिस्तानी सेना गोली मार रही है। इसके खिलाफ पीओके के नागरिकों में भारी नाराजगी है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं। पीओके के लोग इस वक्त अपने ही देश के जवानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सवाल पूछ रहे हैं कि ये सैनिक हैं या आतंकवादी? असल में पाकिस्तानी सैनिक घुसपैठ के लिए पीओके के गरीब नागरिकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वे उन लोगों को पैसों का लालच भी दे रहे हैं। अब जो नागरिक सीमा पार घुसपैठ करने में विफल रहते हैं, उन्हें पाकिस्तानी सैनिक गोली मार दे रहे हैं।
गत २३ और २४ जून की रात को पुंछ के चक्का दा भाग गुलपुर इलाके में चार संदिग्ध देखे गए थे। जब ये लोग हिंदुस्थान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे तो हिंदुस्थानी सेना ने इन्हें खदेड़ दिया। उस समय वे लोग वापस पाकिस्तान की ओर चले गए, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में दो की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

लॉन्चिंग पैड पर गरीबों को ट्रेनिंग
उन चारों लोगों के पास से ड्रग्स और गोला-बारूद भी मिला है। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में गुलपुर सेक्टर के पास ट्रेनोट और हजीरा इलाकों में एक आतंकवादी लॉन्चिंग पैड और एक शिविर स्थापित किया है। वहां पीओके के गरीब नागरिकों को घुसपैठ की ट्रेनिंग दी जाती है।

अन्य समाचार