‘दूधो नहाओ पूतो फलो’ की कहावत तो सबने सुनी होगी। अब कुछ लोगों का खयाल है कि दूध से नहाने से त्वचा का रंग गोरा हो जाता है। यह बात लोगों ने अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा को भी बताई है। क्रिस्टल का रंग कुछ गहरा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने इस बारे में बात की है। क्रिस्टल ने बताया है कि उन्हें अपनी त्वचा को लेकर अजीबो-गरीब सलाहें मिलती थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे दूध से नहाने की सलाह मिली, ताकि मेरी त्वचा गोरी दिखे…मैं मन में सोचती रही कि मुझे दूध से एलर्जी है, तो उसका क्या?…मुझे अपनी त्वचा का रंग बहुत पसंद है, मुझे गोरा क्यों बनना चाहिए?’ बेबी तो काफी समझदार है।