ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में अब ११५ विकेट हो गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल ने टेस्ट मैच में १११ शिकार किए हैं। वह अब छठे नंबर पर खिसक गए हैं। कमिंस से आगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने क्रमश: ११६ और ११७ विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान १८७ विकेट के साथ टॉप हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड (१३८) दूसरे स्थान पर हैं।